शेयर मंथन में खोजें

कमजोर तिमाही नतीजों से टूटा रैलीज इंडिया (Rallis India) का शेयर

आज रैलीज इंडिया (Rallis India) के शेयर में करीब 2.50% की कमजोरी आयी है।

कंपनी के चौथी तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 10.1% और कुल आमदनी में 1.1% की हल्की गिरावट है। रैलीज इंडिया का शुद्ध लाभ 34.5 करोड़ रुपये से घट कर 31 करोड़ रुपये और आमदनी 370.6 करोड़ रुपये से घट कर 366.7 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी का एबिटा मार्जिन भी 12.2% के मुकाबले 11.3% रह गया।
बीएसई में रैलीज इंडिया का शेयर सोमवार 250.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 244.50 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 6.60 रुपये या 2.63% की गिरावट के साथ 244.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख