
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, टाटा पावर, मदरसन सूमी, जस्ट डायल और टाटा कॉफी शामिल हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
ल्युपिन - ल्युपिन को यूएसएफडीए से जेनेरिक सेरोक्वेल एक्सआर टैबलेट के लिए मंजूरी मिल गयी है।
टाटा पावर - टाटा पावर आज अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
अल्फा ट्रांसफॉर्मर - कंपनी ने प्रमोटरों को 49,412 शेयर आवंटित किये।
मदरसन सूमी - कंपनी आज अपने तिमाही व सालाना नतीजे घोषित करेगी।
पिडिलाइट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 7% की गिरावट के साथ 157.2 करोड़ रुपये रहा।
जस्ट डायल - जस्ट डायल आज अपने तिमाही व वार्षिक वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक को वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में 154.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
टाटा कॉफी - टाटा कॉफी का शुद्ध लाभ 27.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 59.8 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल टेक - कंपनी ने डक क्रीक टेक्नोलॉजीज के साथ प्रौद्योगिकी सेवा भागीदारी की घोषणा की। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment