शेयर मंथन में खोजें

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) की सहायक कंपनी ने किया समझौता

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) की सहायक कंपनी एमईपी संजोस महुवा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ करार किया है।

करार के तहत कंपनी को गुजरात में एनएच-8ई पर 39.815 किमी लंबी सड़क की 2.5 साल की अवधि में चार-लेनिंग करनी है। इस कार्य का मूल्य 604.68 करोड़ रुपये है। इस बीच हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद करीब 12.30 बजे एमईपी इन्फ्रा का शेयर 2.33% की कमजोरी के साथ 71.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख