शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : लार्सन ऐंड टुब्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और बीएचईएल

खबरों के कारण जो शेयर मंगलवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और बीएचईएल शामिल हैं।

लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 3,180 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
जुबिलेंट फूड - कंपनी का तिमाही मुनाफा 75.9% घट कर 6.7 करोड़ रुपये रह गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी।
पावर ग्रिड - पावर ग्रिड को चौथी तिमाही में 22% की बढ़त के साथ 1,916.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बीएचईएल - बीएचईएल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 216 करोड़ रुपये रहा।
कोल इंडिया - कोल इंडिया का शुद्ध तिमाही लाभ 38.2% की बढ़ोतरी के साथ 2,716.09 करोड़ रुपये रहा।
स्ट्राइड्स शासुन - कंपनी को अपनी बेंगलुरु इकाई के लिए यूएसएफडीए से 3 टिप्पणियां (ऑबसर्वेशन) मिली हैं।
माइंडट्री - माइंडट्री भुवनेश्वर में 1,400 कर्मियों की भर्ती करेगी।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने अपनी इक्विटी पूँजी 3,500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।
बीपीसीएल - बीपीसीएल का मुनाफा 13% बढ़ कर 1,841.7 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)

Comments 

शेयर मंथन
0 # शेयर मंथन 2017-05-30 10:42
करीब 10.40 बजे -
लार्सन ऐंड टुब्रो - 1.29% की गिरावट
जुबिलेंट फूड - 5.57% लुढ़का
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - 0.46% की हल्की बढ़त
पावर ग्रिड - 2.69% टूटा
बीएचईएल - 10.70% की भारी कमजोरी
कोल इंडिया - 1.92% की गिरावट
स्ट्राइड्स शासुन - 2.37% चढ़ा
माइंडट्री - 0.34% की हल्की मजबूती
सिंडिकेट बैंक - 1.52% चढ़ा
बीपीसीएल - 3.04% नीचे
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख