
एचडीएफसी (HDFC) ने अफ्रीकी राष्ट्र तंजानिया की पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।
फर्स्ट हाउसिंग फाइनेंस (तंजानिया) देश में पहली आवास वित्त कंपनी है, जिसने अभी अपना संचालन भी शुरू नहीं किया है। एचडीएफसी ने इसमें 15% हिस्सेदारी के लिए 15 लाख डॉलर का निवेश किया है।
बीएसई में 1,582.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज एचडीएफसी का शेयर 1,582.75 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.70% की तेजी के साथ 1,593.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment