
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 1,000 करोड़ रुपये हासिल किये हैं।
कंपनी ने गुरुवार को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 10,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के आवंटन से यह रकम जुटायी।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 1,326.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 1,333.60 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 1,320.00 रुपये तक फिसला। करीब 12.35 बजे कंपनी का शेयर 0.65 रुपये या 0.05% की मामूली कमजोरी के साथ 1,326.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Comments