शेयर मंथन में खोजें

मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का शेयर 52 हफ्तों के शिखर पर

मदरसन सूमी (Motherson Sumi) के शेयर ने आज शुरुआती कारोबार के दौरान 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छुआ।

459.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर हल्की बढ़त के साथ 462.05 रुपये पर खुला और 481.50 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 11.10 बजे यह 19.50 रुपये या 4.24% की मजबूती के साथ 478.95 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने हाल ही में 9 नये संयंत्र स्थापित करने का ऐलान किया है, जिनमें 3-3 भारत तथा हंगरी और 1-1 दक्षिण कोरिया, मेक्सिको और अमेरिका में शुरू किया जायेगा। (शेयर मंथन, 12 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख