
पीवीआर (PVR) ने राजस्थान के कोटा स्थित सिने मॉल में तीन स्क्रिन वाले मल्टिप्लेक्स की शुरुआत की है।
इसके साथ ही 51 शहरों के 128 स्थानों पर कंपनी की स्क्रीनों की संख्या 587 हो गयी है।
बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,417.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,424.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,383.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में यह 9.05 रुपये या 0.64% की गिरावट के साथ 1,408.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment