
टाटा पावर (Tata Power) ने जॉर्जिया में 187 मेगावाट शुआखेवी हाइड्रो पावर परियोजना का कार्य पूरा कर लिया है।
कंपनी ने क्लीन एनर्जी और आईएफसी इन्फ्रावेंचर्स के साथ बने जॉर्जिया स्थित अपने संयुक्त उद्यम के माध्यम से यह निर्माण कार्य पूरा किया है। शुआखेवी एचपीपी पिछले 50 वर्षों में जॉर्जिया में बनाये जाने वाला सबसे बड़ा हाइड्रोपावर संयंत्र है, जिसे 42.9 करोड़ डॉलर से अधिक की लागत से तैयार किया गया। बीएसई में टाटा पावर का शेयर शुक्रवार के 80.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 80.50 रुपये पर खुला और 79.90 रुपये तक फिसला। करीब 3.10 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 80.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment