शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जिंदल पॉली (Jindal Poly) करेगी एपेलडॉर्न फ्लेक्सिबल पैकेजिंग का अधिग्रहण

जिंदल पॉली (Jindal Poly) के निदेशक समूह ने एपेलडॉर्न फ्लेक्सिबल पैकेजिंग, नीदरलैंड्स का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी।

इस खरीदारी का मूल्य सौदे 598 करोड़ रुपये है। हालाँकि इस सौदे की पूर्ति के लिए अभी कुछ नियामक स्वीकृतियाँ बाकी हैं। इसके बाद आज बीएसई में जिंदल पॉली का शेयर 405.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 410.10 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 3.80 रुपये 0.94% की बढ़त के साथ 409.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख