
यस बैंक (Yes Bank) के निदेशक समूह की बैठक 26 जुलाई को होगी।
उस बैठक में बैंक के 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन पर विचार किया जायेगा। उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 1,493.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,503.20 रुपये पर खुला और 1,512.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मगर बाजार में गिरावट के बीच यस बैंक भी लाल निशान में पहुँच गया है। करीब 1 बजे यह 1.40 रुपये 0.09% की हल्की कमजोरी के साथ 1,491.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment