प्रमख फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) 2,000 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त करेगी।
कंपनी यह धनराशि इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों के जरिये हासिल करेगी, जिसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी अनिवार्य है। उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 547.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 548.00 रुपये पर खुला। करीब 10.55 बजे यह 0.65 रुपये या 0.12% की हल्की मजबूती के साथ 548.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment