शेयर मंथन में खोजें

190% बढ़ा टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) का शुद्ध लाभ

पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले मौजूदा साल की समान अवधि में टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के मुनाफे में 190% की वृद्धि हुई है।

कंपनी का मुनाफा 10.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30.57 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका राजस्व 119 करोड़ रुपये से 61.3% अधिक 192 करोड़ रुपये और एबिटा 88.5% की बढ़त के साथ 67.1 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर शुक्रवार को 16.40 रुपये या 1.96% की मजबूती के साथ 852.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 900.00 रुपये और निचला स्तर 474.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख