
ओएनजीसी (ONGC) की विदेशी इकाई ओएनजीसी विदेश 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश चालू वित्त वर्ष में कोलंबिया, कजाकिस्तान और बांग्लादेश में और अधिक कुएँ खोदने और अपने वित्तीय कार्यक्रमों के विस्तार के लिए करेगी। उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर सपाट 166.10 रुपये पर खुला और 162.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 1.14% की कमजोरी के साथ 164.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment