एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 83.5% अधिक 40.86 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। साथ ही कंपनी का राजस्व 30.5% की गिरावट के साथ 358 करोड़ रुपये और एबिटा 70.6% की गिरावट के साथ 18.3 करोड़ रुपये रहा। बाजार में गिरावट और कमजोर तिमाही वित्तीय तिमाही नतीजों का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 958.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 950.00 रुपये पर खुला और 903.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे यह 17.50 रुपये या 1.82% की कमजोरी के साथ 941.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment