शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और टाटा पावर होंगी निफ्टी 50 से बाहर

एसीसी (ACC), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), टाटा पावर (Tata Power) और टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) 29 सितंबर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर हो जायेंगी।

सूचकांक रखरखाव उप-समिति (आईएमएससी) ने अपनी आवधिक समीक्षा में यह निर्णय लिया है। एनएसई की इकाई इंडियन इंडेक्स सर्विसेज ऐंड प्रोडक्‍ट (आईआईएसएल) ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन कंपनियों की जगह पर सूचकांक में बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और यूपीएल को शामिल किया जायेगा। इस बदलाव के बाद एक बार फिर से निफ्टी 51 से निफ्टी 50 हो जायेगा। निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 500, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी स्मॉलकैप 250, निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400, निफ्टी मिडकैप 50, निफ्टी फुल मिडकैप 100, निफ्टी 200, निफ्टी स्मॉलकैप 50, निफ्टी फुल स्मॉलकैप 100, निफ्टी फ्री फ्लॉट मिडकैप 100, निफ्टी फ्री फ्लॉट स्मॉलकैप 100 में भी बदलाव किये गये हैं। एसीसी, एवेन्‍यु सुपरमार्केट, एमआरएफ, बैंक ऑफ बड़ौदा और टाटा पावर निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 सूचकांक में शामिल होंगी, जबकि बजाज फाइनेंस, डिविस लैब, यूनाइटेड ब्रेवरीज, हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम और यूपीएल को इस सूचकांक से हटा दिया गया है। एवेन्‍यु सुपरमार्केट और एमआरएफ, निफ्टी 100 सूचकांक में डिविस लैब और यूनाइटेड ब्रेवरीज की जगह लेंगी।
साथ ही धातु, आईटी, निजी बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कमोडिटी, इन्फ्रास्‍ट्रक्‍चर और सेवा जैसे सेक्टोरल (क्षेत्रीय) सूचकांकों में भी परिवर्तन का निर्णय लिया गया। निफ्टी पीएसयू बैंक में इंडियन बैंक और निफ्टी निजी बैंक सूचकांक में आरबीएल बैंक शामिल होगा। निफ्टी आईटी इंडेक्स में इंफिबीम इन्कॉर्पोरेशन के स्थान पर जस्ट डायल जुड़ेगा। वहीं हिंदुस्तान कॉपर और जिंदल स्टेनलेस (हिसार), उड़ीसा मिन देव और रत्नमणि मेटल्स जगह लेंगे। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"