शेयर मंथन में खोजें

ओमैक्स ऑटोज (Omax Autos) को हुआ 21.95 करोड़ रुपये का घाटा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ओमैक्स ऑटोज (Omax Autos) को 21.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 0.29 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समान अवधि में ओमैक्स ऑटोज की कुल आमदनी में भी गिरावट दर्ज की गयी, जो इसे घाटा होने की मुख्य वजह रही। ओमैक्स ऑटोज की कुल आमदनी 307.42 करोड़ रुपये से 9.65% घट कर 277.74 करोड़ रुपये रह गयी। इसी कारण बीएसई में शुक्रवार को ओमैक्स ऑटोज का शेयर 1.45 रुपये या 2.00% की कमजोरी के साथ 70.95 रुपये बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 103.40 रुपये और निचला स्तर 62.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख