शेयर मंथन में खोजें

राजस्व बढ़ने के बावजूद घटा एपीएल अपोलो (APL Apollo) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में एपीएल अपोलो (APL Apollo) के मुनाफे में 12% गिरावट दर्ज की गयी है।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी का समान अवधि में हुए 43 करोड़ रुपये से घट कर 38 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसका राजस्व 109 करोड़ रुपये से 19% अधिक 130 करोड़ रुपये, एबिटा 5% कम 78.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 8.5% के मुकाबले 6.8% रहा। इसके बाद बीएसई में एपीएल अपोलो का शेयर शुक्रवार के 1,643.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,625.85 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे यह 18.45 रुपये या 1.12% की गिरावट के साथ 1,625.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख