शेयर मंथन में खोजें

गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने किये उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित

गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने अपने सितंबर के उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये हैं।

कंपनी ने 17,818.500 मिलियन टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जिसका कुल मूल्य 34.83 करोड़ रुपये है। वहीं 22,419.718 मिलियन टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की। उधर बीएसई में शुक्रवार को गोवा कार्बन का शेयर 26.85 रुपये या 5% की मजबूती के साथ 563.95 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख