1,575 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बाद पीएसपी प्रोजेक्ट्स (PSP Projects) का शेयर 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँच गया।
कंपनी को यह ठेका सूरत डायमंड बोर्स से मुख्य कॉन्ट्रैक्ट कार्य के लिए मिला है। इसके बाद बीएसई में पीएसपी प्रोजेक्ट्स का शेयर 412.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 447.00 खुला और शुरुआती कारोबार में इसने 465.75 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर को छुआ। हालाँकि इसके बाद पीएसपी प्रोजेक्ट्स में थोड़ी गिरावट भी आयी। करीब 11.40 बजे यह 19.60 रुपये या 4.75% की तेजी के साथ 431.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment