
गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को इस तिमाही में 13.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो कि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 4.72 करोड़ रुपये से 191.52% अधिक है। इस दौरान गोवा कार्बन का कुल राजस्व 91.54 करोड़ रुपये से 65.71% की वृद्धि के साथ 151.70 करोड़ रुपये रहा।
उधर बेहतर तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर पर भी पड़ा। बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 621.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 644.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 652.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे इसमें 16.25 रुपये या 2.61% की बढ़ोतरी के साथ 637.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment