एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) के निदेशक मंडल की बैठक शनिवार 14 अक्टूबर को होगी।
उस बैठक में राइट्स इश्यू के आकार, कीमत और अनुपात पर विचार के साथ ही रिकॉर्ड तिथि भी तय की जायेगी। उधर बीएसई में एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का शेयर का 48.75 रुपये के पिछले बंद के भाव के मुकाबले 49.30 रुपये पर खुला और 49.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में 0.65 रुपये या 1.33% की बढ़ोतरी के साथ 49.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment