शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) की आमदनी और मुनाफा घटा

पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) की आमदनी और मुनाफे में गिरावट आयी है।

कंपनी का मुनाफा 42.58 करोड़ रुपये से 29.80% घट कर 29.89 करोड़ रुपये और आमदनी 733.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.65% की गिरावट के साथ 662.30 करोड़ रुपये रह गयी। कमजोर वित्तीय नतीजों के बावजूद इसके शेयर में गिरावट नहीं आयी है।
उधर बीएसई में किर्लोस्कर ऑयल का शेयर 360.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 371.65 रुपये पर खुला और 392.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 12.05 रुपये या 3.35% की मजबूती के साथ 372.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख