भारत में निजी क्षेत्र के पाँचवे सबसे बड़े यस बैंक (Yes Bank) ने 5,415 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त की है।
बैंक ने यह रकम 9% कूपन दर वाले टीयर-I बॉन्डों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके हासिल की, जिन्हें बीएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा उधर गुरुवार को मुहुर्त कारोबार में यस बैंक का शेयर 4.25 रुपये या 1.17% की गिरावट के साथ 358.05 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 383.25 रुपये और निचला स्तर 218.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment