शेयर मंथन में खोजें

भूषण स्टील (Bhushan Steel) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

भूषण स्टील (Bhushan Steel) करीब 20% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

खबरों के अनुसार लक्जमबर्ग में स्थित विश्व स्तरीय स्टील कंपनी अर्सेनल मित्तल ने भूषण स्टील को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है। इस खबर के कारण ही भूषण स्टील में जोरदेर तेजी आयी। बीएसई में भूषण स्टील का शेयर 58.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 65.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब पौने 11 बजे यह 11.60 रुपये या 19.93% की उछाल के साथ 69.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख