दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रमुख वैश्विक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने मोटोप्लेक्स एसएएस के साथ हाथ मिलाया है।
मोटोप्लेक्स एसएएस डोमिनिकन गणराज्य के अग्रणी वाहन व्यापार समूह ग्रुपो बोनान्जा का हिस्सा है। करार के तहत मोटोप्लेक्स एसएएस में टीवीएस मोटर की 40 डीलरशिप की स्थापना और संचालन करेगी, जिससे भारतीय कंपनी की कैरिबियन क्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी। बीएसई में टीवीएस मोटर ने 720.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 721.00 रुपये पर शुरुआत की और 711.90 रुपये का निचला स्तर छुआ। इसके बाद करीब 11 बजे टीवीएस मोटर का शेयर 4.45 रुपये या 0.62% की कमजोरी 716.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment