शेयर मंथन में खोजें

उम्मीद से कमजोर रहे केनरा बैंक (Canara Bank) के तिमाही वित्तीय नतीजे

साल दर साल आधार पर केनरा बैंक (Canara Bank) के 2017 की जुलई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 27.10% गिरावट आयी।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कमाये गये 356.91 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका लाभ 260.18 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी आमदनी 12,187.12 करोड़ रुपये से 1.57% गिरावट के साथ 11,994.64 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक की एनपीए 7.09% से घट कर 7.02% रही। दूसरी ओर बीएसई में आज सुबह केनरा बैंक के शेयर ने 423.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 423.50 रुपये पर शुरुआत की। आज इसमें कारोबार बंदी के समय तक गिरावट का ही रुख देखने को मिला। अंत में केनरा बैंक का शेयर 19.65 रुपये या 4.64% की कमजोरी के साथ 403.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख