साल दर साल आधार पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 2.98% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 70.34 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका लाभ 68.24 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 360.03 करोड़ रुपये से 92.28% वृद्धि के साथ 507.71 करोड़ रुपये हो गयी। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 11.05 रुपये या 1.90% की कमजोरी के साथ 592.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 724.45 रुपये और निचला स्तर 496.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment