
साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यूपीएल (UPL) के शुद्ध मुनाफे में 43.63% बढ़त हुई।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कमाये गये 165 करोड़ रुपये के मुकाबले 237 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि इसकी आमदनी इतनी नहीं बढ़ी। यूपीएल की कुल आमदनी 3,740 करोड़ रुपये से 2.83% वृद्धि के साथ 3,846 करोड़ रुपये रही। इस दौरान यूपीएल का एबिटा 2.98% बढ़त के साथ 677 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.98% इजाफे के साथ 677 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.98% बढ़ कर 18% रहा।
बीएसई में यूपीएल के शेयर ने 829.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 839.00 रुपये पर शुरुआत की। 848.70 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 3.20 बजे यह 6.80 रुपये या 0.82% की उछाल के साथ 822.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment