टाटा संस (Tata Sons) ने इंडियन होटल्स (Indian Hotels) में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।
टाटा संस ने इंडियन होटल्स की 1.78% अतिरक्त हिस्सेदारी खरीद कर इसमें अपनी कुल शेयरधारिता 29.79% कर ली है। बता दें कि टाटा संस की ही तरह इंडियन होटल्स भी टाटा ग्रुप की कंपनी है। इंडियन होटल्स टाटा ग्रुप की अतिथ्य कंपनी है। उधर आज बीएसई में इंडियन होटल्स का शेयर 110.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 113.95 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे के करीब इंडियन होटल्स का शेयर 0.50 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 110.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment