शेयर मंथन में खोजें

गूगल (Google) से वार्ता की खबर से उछला जस्ट डायल (Just Dial) का शेयर

जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर में 14% से अधिक की मजबूती है।

खबरों के अनुसार अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल मुम्बई आधारित जस्ट डायल में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता कर रही है। दोनों कंपनियों ने करीब 2 महीने पहले बातचीत की शुरुआत की थी, जिसके किसी नतीजे तक पहुँचने में थोड़ा समय और लग सकता है। बीएसई में जस्ट डायल का शेयर 459.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 504.90 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 65.55 रुपये या 14.28% की उछाल के साथ 524.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख