शेयर मंथन में खोजें

आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा कोल इंडिया (Coal India) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर कोल इंडिया (Coal India) के जुलाई-सितंबर तिमाही के मुनाफे में 40% की गिरावट आयी है।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 612 करोड़ रुपये से घट कर 369 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान सरकारी कंपनी की शुद्ध आमदनी 16,246 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.7% बढ़त के साथ 18,148 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 4.84% की तुलना में 6.79% रहा। इस दौरान कोल इंडिया का उत्पादन भी 10.43 करोड़ टन से बढ़ कर 11.30 करोड़ टन पर पहुँच गया। दूसरी ओर बीएसई में कोल इंडिया का 284.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 277.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10 बजे यह 9.35 रुपये या 3.28% की कमजोरी के साथ 275.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख