जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings) को शेयरधारकों ने डाक मतपत्र के जरिये विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास मिला कर अब कंपनी की 24% के बजाय 49% तक हिस्सेदारी रह सकती है। दूसरी तरफ 1,879.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,895.40 रुपये पर खुलने के बाद करीब 12.05 बजे जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का शेयर 15.75 रुपये या 0.84% की बढ़त के साथ 1,895.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment