
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने निकोटीन गम उत्पाद क्विट्ज बाजार में उतारा है।
क्विट्ज धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान छोड़ने में मदद करेगी, जो 2 मिलीग्राम और 4 मिलीग्राम में उपलब्ध होगी। क्विट्ज 2 मिलीग्राम 20 सिगरेट प्रति दिन से कम और क्विट्ज 4 मिलीग्राम 20 से अधिक सिगरेट पीने वालों के लिए होगी। दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 583.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 587.00 पर खुला और सत्र के दौरान 587.70 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 0.18% की हल्की गिरावट के साथ 582.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment