शेयर मंथन में खोजें

ओएनजीसी (ONGC) की सहायक कंपनी ने खरीदी नामीबियाई ब्लॉक में हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी तेल-गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) की विदेशी निवेश इकाई ओएनजीसी विदेश (ओवीएल) ने नामीबिया के अपतटीय ब्लॉक में 15% हिस्सेदारी खरीदी है।

ओवीएल ने टुलो ऑयल से ब्लॉक 2012ए में हिस्सेदारी के लिए सौदा अपनी सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश वैंकरनेफ्ट के जरिये किया है। एक अन्य नामीबियाई कंपनी ईको ऑयल ऐंड गैस 32.5% हिस्सेदारी के साथ इस ब्लॉक की संचालक है। उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 180.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 180.20 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान 182.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये या 0.39% की मजबूती के साथ 180.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख