शेयर मंथन में खोजें

ट्रेक्टर बिक्री में बढ़त के बावजूद एस्कॉर्ट्स (Escorts) का शेयर कमजोर

एस्कॉर्ट्स (Escorts) के शेयर में आज 4% से अधिक गिरावट आयी है।

हालाँकि कंपनी की नवंबर ट्रेक्टर बिक्री में 6.5% बढ़त दर्ज की गयी। एस्कॉर्ट्स द्वारा घोषित नतीजों में बताया गया है कि कंपनी ने नवंबर 2016 में बेचे गये 4,806 ट्रेक्टरों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 5,119 ट्रेक्टर बेचे। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री 4,698 इकाई से 5.2% बढ़ कर 4,941 इकाई रही, जबकि निर्यात 108 इकाइयों की तुलना में 64.8% उछल कर 178 इकाई रहा।
उधर बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 717.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 729.50 रुपये पर खुला और 738.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 30.55 रुपये या 4.26% की कमजोरी के साथ 686.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख