
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने सलिल पारेख (Salil Parekh) को कंपनी का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।
वर्तमान में फ्रांसीसी आईटी कंपनी कैपजेमिनी (Capgemini) में समूह प्रबंधक बोर्ड के सदस्य सलिल पारेख इन्फोसिस में 02 जनवरी 2018 से अपना पद संभालेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 2 महीनों से चल रही प्रबंधक की खोज पर भी रोक लगा दी है। पारेख ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस और मैकेनेकिल इंजीनियरिंग में मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्रियाँ प्राप्त की हैं। साथ ही उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है। सलिल पारेख इन्फोसिस में यूबी प्रवीण राव की जगह लेंगे, जिन्होंने विशाल सिक्का के बाद कंपनी में अंतरिम सीईओ और एमडी के रूप में पद संभाला था।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 16.45 रुपये या 1.69% की कमजोरी के साथ 958.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,045.00 रुपये और निचला स्तर 861.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment