
आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में बैंक के निदेशक समूह ने 24,000 करोड़ रुपये तक वित्त जुटाने की मंजूरी दी। एचडीएफसी बैंक इनमें से 8,500 करोड़ रुपये 2 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयर जारी करके, जबकि शेष धनराशि इक्विटी शेयर / परिवर्तनीय प्रतिभूति / क्यूआईपी / एडीआर / जीडीआर के माध्यम से प्राप्त करेगा।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर मंगलवार के 1,885.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,901.00 रुपये पर खुला और ऊपर की ओर 1,905.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे यह शेयर 3.85 रुपये या 0.20% की वृद्धि के साथ 1,889.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment