शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचडीएफसी, सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, भारती एयरटेल और केनरा बैंक

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें एचडीएफसी, सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, भारती एयरटेल और केनरा बैंक शामिल हैं।

रुचि सोया - कंपनी ने अपने खिलाफ शुरू हुई सीआईआरपी की पुष्टि कर दी।
एचडीएफसी - कंपनी ने एचडीएफसी डेवलपर्स और एचडीएफसी रियल्टी की 100% हिस्सेदारी की बिक्री क्विकर इंडिया को कर दी।
सन फार्मा - कंपनी ने अमेरिका से डायबिटिज दवा की 2 खेप वापस मंगायी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक का बोर्ड 27 दिसंबर को एटी1 पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिली।
भारती एयरटेल - यूआईडीएआई ने कंपनी को आधार आधारित र्-केवाईसी सेवा शुरू करने की मंजूरी दी।
केनरा बैक - बैंक ने कैन फिन होम्स में 4% हिस्सेदारी घटाने का प्रस्ताव रखा।
बायोकॉन - कंपनी की बायोसिमिलर इकाई क्लिनिकल विकास के लिए 50 करोड़ डॉलर जुटा सकती है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख