शेयर मंथन में खोजें

टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) को मिला सबसे बड़ा ठेका

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) को करीब 14,409.56 करोड़ रुपये का आउटसोर्सिंग ठेका मिला है।

आउटसोर्सिंग के लिए किसी भी भारतीय आईटी कंपनी को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा ठेका है। टाटा कंसल्टेंसी को यह कार्य टीवी रेटिंग मापन फर्म नील्सन (Nielsen) ने दिया है। यह नया ठेका नील्सन और टाटा कंसल्टेंसी के बीच 2008 में हुए आज के मूल्य के अनुसार 7,684.86 करोड़ रुपये (120 करोड़ डॉलर) के करार का नवीकरण है। इस खबर का टाटा कंसल्टेंसी के शेयर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 2,594.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,600.00 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 40.20 रुपये या 1.55% की बढ़ोतरी के साथ 2,645.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख