शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : वेलस्पन कॉर्प, कोरोमंडल इंटरनेशनल, बीएचईएल, टाटा पावर और सुजलॉन एनर्जी

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें वेलस्पन कॉर्प, कोरोमंडल इंटरनेशनल, बीएचईएल, टाटा पावर और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।

वेलस्पन कॉर्प - कंपनी को 1,24,000 मिलियन टन पाइपों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला।
कोरोमंडल इंटरनेशनल - कंपनी ने ईआईडी पैर्री का जैव कीटनाशक व्यवसाय खरीदा।
पावर मेक - कंपनी ने स्किपर के साथ मिल कर यूएई में साझा उद्यम कंपनी स्थापित की।
ल्यूमैक्स ऑटो - ल्यूमैक्स ऑटो के दफ्तर पर आय कर विभाग ने छापा मारा।
बीएचईएल - बीएचईएल को 672 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
कॉरपोरेशन बैंक - कॉरपोरेशन बैंक विभिन्न माध्यमों से 6500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
टाटा पावर - कंपनी को रूस में खदान परियोजना को लिए लाइसेंस मिला।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी शनाय और सरोजा में हिस्सेदारी 280 करोड़ रुपये में बेचेगी।
जीवीके पावर - इकाई ने 17,06,300 टन कोयला के लिए बोली में कामयाबी हासिल की।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - सेबी ने प्रकाश इंडस्ट्रीज पर शेल कंपनी का दर्जा रद्द कर दिया। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख