शेयर मंथन में खोजें

ठेका मिलने से उछला वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) का शेयर

वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को पाइपों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।

कंपनी को तेल तथा गैस के लिए बड़े पाइपों सहित 12,400 करोड़ टन पाइपों की आपूर्ति करनी है। इस ठेके के कंपनी के कुल 7,400 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
उधर बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 136.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज जोरदार बढ़त के साथ 154.50 रुपये पर खुला। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.05 रुपये या 4.43% की तेजी के साथ 142.60 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख