शेयर मंथन में खोजें

फिर 20% से अधिक उछला रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications)

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) आज फिर से 20% से ज्यादा मजबूत हुआ है।

हाल ही में कंपनी ने अपने ऋण पुनर्गठन की घोषणा की, जिसमें इसने अपने वायरलेस व्यापार को बेचने का भी निर्णय लिया था। इसी प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए कल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की मोबाइल सेवा के बुनियादी ढाँचे की सारी संपत्ति खरीदने का समझौता किया है, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर दिख रहा है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर ने 30.96 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34.05 रुपये पर शुरुआत की और 41.77 रुपये के 52 सप्ताह के शिखर तक पहुँचा। करीब 11 बजे यह 6.32 रुपये या 20.41% की मजबूती के साथ 37.28 रुपये पर चल रहा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.14% की हल्की बढ़त के साथ 925.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख