शेयर मंथन में खोजें

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) को मिले 395.2 करोड़ रुपये के ठेके

प्रमुख ईपीसी कंपनियों में से एक अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) को 395.2 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

इनमें कोलकाता के अलीपुर में 2,400 सीटों वाला भीतरी ऑडिटोरियम तैयार करना और नोएडा में सिविल तथा एलाइड कार्य शामिल हैं। इस खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का शेयर 372.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 380.00 रुपये पर खुला और 395.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.90 रुपये या 2.39% की तेजी के साथ 381.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख