
टाटा पावर (Tata Power) ने मुम्बई पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है।
टाटा ग्रुप इस समय ई-वाहनों उद्योग पर काफी धन और ध्यान लगा रहा है। एक और टाटा मोटर्स ईईएसएल टेंडर हासिल कर रही है, जबकि टाटा पावर चार्जिंग स्टेशनों पर ध्यान दे रही है। टाटा पावर ने मुम्बई के ही बोरिवली में 2 और स्टेशन स्थापित करने की बात कही है।
उधर बीएसई में टाटा पावर का शेयर 99.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 100.45 रुपये पर खुला। 2.50 बजे बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 100.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment