
एचडीएफसी (HDFC) के निदेशक समूह ने 13,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
कंपनी यह रक्म क्यूआईपी इश्यू (QIP Issue) और शेयरों को तरजीही आधार पर जारी करके जुटायेगी। एचडीएफसी संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचेगी, जिनमें वेवेर्ली, ऑमर्स एडमिनिस्ट्रेशन, सिल्वरव्यू इन्वेस्टमेंट्स, कारमिग्नैक ग्रुप और प्रेमजी इन्वेस्ट शामिल हैं। 13,000 करोड़ रुपये में 1,896 करोड़ रुपये कंपनी क्यूआईपी के जरिये हासिल करेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एचडीएफसी का शेयर 20.45 रुपये या 1.17% की मजबूती के साथ 1,761.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,804.50 रुपये और निचला स्तर 1,216.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)
Add comment