शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती इन्फ्राटेल, माइंडट्री, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक और टीसीएस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, माइंडट्री, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक और टीसीएस शामिल हैं।

भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का तिमाही मुनाफआ साल दर साल आधार पर 6% घट कर 585 करोड़ रुपये रह गया।
माइंडट्री - आईटी कंपनी का मुनाफा 103 करोड़ रुपये से बढ़ कर 142 करोड़ रुपये रहा।
श्रेई इन्फ्रा - कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ कर 105 करोड़ रुपये रहा।
पूर्वांकरा - कंपनी सस्ते आवासों में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 28% बढ़त के साथ 1,326 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल टेक - कंपनी ने 43,520 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
ऐक्सिस बैंक - सभी अवधियों के लिए बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों का इजाफा किया।
वरुण बेवरेजेज - बिहार राज्य में पेप्सिको इंडिया की फ्रेंचाइजी अधिकार प्राप्त करेगी।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी के 50 करोड़ डॉलर के मसाला बॉन्ड के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली।
टीसीएस - टीसीएस ने अमेरिकी कंपनी श्योर के साथ साझेदारी का विस्तार किया। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख