
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5,014.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं पिछले कारोबारी वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका लाभ 4,352.33 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 20,013.95 करोड़ रुपये से बढ़ कर 22,995.88 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर इसका तिमाही मुनाफा 15.21% और आमदनी 14.89% बढ़ी। साथ ही इसका एबिटा 21.2% बढ़ कर 10,919 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 248 आधार अंकों की बढ़त के साथ 47.5% रहा। उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर शुक्रवार को 0.80 रुपये या 0.42% की हल्की गिरावट के साथ 187.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 212.90 रुपये और निचला स्तर 155.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)
टै
Add comment