शेयर मंथन में खोजें

शानदार तिमाही नतीजों से एनसीसी (NCC) के शेयर में जोरदार उछाल

साल दर साल आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एनसीसी (NCC) का मुनाफा 72% बढ़ा।

एनसीसी ने 58.27 करोड़ रुपये की तुलना में 100.36 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 1,943 करोड़ रुपये की तुलना में 3.29% की गिरावट के साथ 1,879 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही कंपनी का एबिटा 174.21 करोड़ रुपये से बढ़ कर 255.12 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय 1.05 रुपये के मुकाबले 1.81 रुपये हो गयी।
बीएसई में एनसीसी का शेयर 118.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 120.00 रुपये पर खुला और 130.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1.30 बजे एनसीसी के शेयरों में 11.35 रुपये या 9.58% की जोरदार मजबूती के साथ 129.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख