
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी दो और नयी शाखाएँ खोली हैं।
बैंक की दोनों नयी शाखाएँ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित हैं। इसके साथ ही सिटी यूनियन बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 573 हो गयी है। गौरतलब है कि बुधवार को भी बैंक ने दो शाखाओं की शुरुआत का ऐलान किया था।
दूसरी ओर आज बीएसई में सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने 181.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 180.95 रुपये पर शुरुआत की। बैंक शेयर में आज काफी उतार-चढ़ाव रहा है। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 180.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment